Read this article in Hindi to learn about the cycle of food web with the help of a suitable diagram.
एक जीव, एक से अधिक पोषण स्तरों के जीवों से अपना भोजन प्राप्त ठहर सकता है । इसी प्रकार किसी जीव को अनेक जीवों द्वारा भोजन बनाया जा सकता है । ऐसी स्थिति में पारिस्थितिक तंत्र में एक से अधिक खाद्य शृंखलाएँ किसी न किसी क्रम में परस्पर सम्बद्ध होकर एक जटिल जाल बना लेती हैं जिसे खाद्य जाल कहते हैं । पारिस्थितिक तंत्र का स्थायित्व एवं संतुलन बनाए रखने में खाद्य जालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
दिए जा रहे घास स्थलीय खाद्य जाल के चित्र को देखिए जिसमें निम्न खाद्य शृंखलाएँ हो सकती हैं:
पौधे → चूहा → साँप → बाज
पौधे → चूहा → बाज
पौधे → खरगोश → लोमड़ी → बाज
पौधे → खरगोश → बाज
ADVERTISEMENTS:
पौधे → टिड्डा → मेढ़क → साँप → बाज
पौधे → टिड्डा → मेढ़क → बाज
पौधे → चिड़िया → बाज
पौधे → टिड्डा → चिड़िया → बाज